Menu
blogid : 8725 postid : 71

बचपन

Bimal Raturi
Bimal Raturi
  • 53 Posts
  • 121 Comments

del2

छिन चुका है बचपन यहाँ…
दादी नानी के कहानियाँ के किस्से तो अब किताबों में मिलते है….
कभी जगह थी गिल्ली डंडा की बचपन में…
अब तो सारे बच्चे कंप्यूटर के आगे मिलते हैं….
कभी होता थी गुड्डे गुड़ियों की शादी….
अब तो सिर्फ बार्बी डौल शोकेस में दिखती है…
वक़्त कहाँ है खेलने को अब…
सारे बच्चे ही तो किताबों में दबे मिलते हैं….
फूल तो मुरझा जाएँ बचपन में ही…
तो कहाँ वो खुशबू आगे देते हैं….
लौटा तो बच्चों को उन का बचपन….
क्यूंकि ये ही तो पूरा जग महका देते हैं….

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply